Uttar Pradesh : एक दिन में 203 मामले आए सामने, आगरा में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 800 के पार

Must Read
Bhartiya Samachar
Bhartiya Samachar
भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आज राज्य में एक दिन में 203 नये कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए. जबकि 257 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किये गये. प्रदेश में अब तक कुल 4258 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं. इनमें 1713 एक्टिव केस हैं, जबकि 2441 पूरी तरह से ठीक होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया है. राज्य में इस महामारी के चलते अबतक 104 मौतें हो चुकी हैं.

बीते 24 घंटे में प्रदेश  में 9 मरीजों की मौत हो चुकी है. आगरा (Agara )में कोरोना वायरस घातक होता जा रहा है. यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 806 तक पहुंच गयी है. बीते पूरे सप्‍ताह में आंकड़ा नियंत्रण में रहने के पीछे शहरभर में जो कयास लगाए जा रहे थे, वह सही ही साबित होते दिख रहे हैं. नमूने लेने की रफ्तार कम होने से ही नए संक्रमितों की संख्‍या में गिरावट आई है. शनिवार रात तक स्‍वस्‍थ होकर घर पहुंचने वालों की संख्‍या 501 पर पहुंच गई है. इससे पहले शुक्रवार देर रात तक स्‍वस्‍थ होकर घर वापसी करने वालों को आंकड़ा 485 पर पहुंच गया था. बीते दिनों में जहां आठ से दस लोग डिस्‍चार्ज हो रहे थे, शुक्रवार को 92 लोग घर पहुंचे. वहीं शुक्रवार को ही दिनभर में नौ नए केस सामने आए थे. इससे पहले गुरुवार को दिनभर में कोरोना संक्रमण से जुड़े महज चार नए केस रिपोर्ट हुए थे. जिले में मृतकों की संख्‍या 27 तक पहुंची है.

एक नज़र उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे मरीजों की संख्या पर 

कानपुर में 314, मेरठ 322, लखनऊ में 287, नोएडा में 259, सहारनपुर में 219 कोरोना पॉज़िटिव.

फ़िरोज़ाबाद 199, गाज़ियाबाद 179, मुरादाबाद 152 कोरोना पॉजिटिव.

वाराणसी में 96, बुलंदशहर 81, अलीगढ़ 66, हापुड़ 71, रामपुर 57, मथुरा में 49 कोरोना पॉजिटिव.

रायबरेली में 51, बस्ती 48, बिजनौर 46, संभल 45, जालौन व सिद्धार्थनगर 40-40, बहराइच, संत कबीर नगर 37-37, प्रयागराज 36, अमरोहा 34, शामली 33-33, झांसी में 30 कोरोना पॉजिटिव.

बाराबंकी 29, गाजीपुर 27, जौनपुर, मुज़फ्फरनगर, सीतापुर में 26-26, बागपत 25, कन्नौज, गोंडा में 24-24, लखीमपुर 22, बाँदा में 21 कोरोना पॉजिटिव.

हाथरस, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर 20-20, औरैय्या 18, बदायूं 17, अमेठी, महराजगंज, मैनपुरी 16-16, बरेली, मिर्ज़ापुर, श्रावस्ती में 14-14, फर्रुखाबाद, गोरखपुर, हरदोई 13-13, आज़मगढ़ 12, बलरामपुर, एटा में 11-11 कोरोना पॉजिटिव…

बलिया, देवरिया में 10-10, चंदौली, कौशाम्बी, चित्रकूट में 8-8, अयोध्या, फतेहपुर, कानपुर देहात, कासगंज में 7-7 कोरोना पॉज़िटिव.

अम्बेडकर नगर , भदोही, पीलीभीत, उन्नाव 6-6, इटावा में 4 कोरोना पॉजिटिव.

कुशीनगर महोबा, मऊ, शाहजहांपुर में 3-3, हमीरपुर में 2 कोरोना पॉजिटिव.

ललितपुर, सोनभद्र में 1-1 कोरोना पॉजिटिव मरीज है.

Bhartiya Samachar

भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -