Bihar Election 2020 Live Updates: संजय राउत का बड़ा बयान, बोले- जनता इस चुनाव में नीतीश कुमार को दे विदाई

Must Read

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि तेजस्वी यादव से ही ऐसी उम्मीदें है. 20 साल में इस तरह का तूफान खासकार युवाओ में, परिवर्तन की आस है, युवाओं में जोश देख रहे हैं. नीतीश कुमार के आखिरी चुनाव के दावे पर राउत ने कहा कि उनके लिए आदर रहा है. वह अपनी पारी खेल चुके हैं. कोई नेता कहता है तो मुझे लगता है उन्हें सम्मान के साथ विदाई दे देनी चाहिए , इस चुनाव में जनता को उन्हें विदाई दे देनी चाहिए.

 

मुजफ्फरपुर जिले के जनसंपर्क अधिकारी (PRO) कमल सिंह ने बताया कि पोलिंग ड्यूटी में तैनात एक व्यक्ति की तबियत सुबह अचानक खराब हो गई और बाद में उनका निधन हो गया. वह सिंचाई विभाग के कर्मचारी थे. मृतक के परिवार को नियमों के मुताबिक 15 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी.


प्लूरल्स पार्टी की संस्थापक और बिहार में सीएम पद की उम्मीदवार पुष्पम प्रिया चौधरी ने दावा किया है कि बिहार के लोग उनके साथ हैं. शनिवार को बिहार में जारी अंतिम दौर के मतदान के बीच चौधरी ने अपने पैतृक जिले दरभंगा में मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब बिहार को आगे बढ़ने का वक्त है. लोगों को लालू और नीतीश के शासन से मुक्ति मिलेगी. पुष्पम प्रिया ने नीतीश कुमार के रिटायरमेंट संबंधी घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने तो विधानसभा का चुनाव लड़ा ही नहीं है ऐसे में इस बार यह बतौर मुख्यमंत्री उनका अंतिम चुनाव हो सकता है. पुष्पम ने सलाह देते हुए कहा कि नीतीश कुमार 15 साल तक सीएम रहे. उनको सम्मान के साथ रिटायरमेंट ले लेना चाहिए था.

बिहार सरकार के मंत्री सुरेश शर्मा ने मुजफ्फरपुर के बूथ नंबर 94 में अपना वोट डाला. उन्होंने कहा, ‘मेरी यही अपील है लोगों से कि मुजफ्फरपुर शहर को सुंदर बनाने के लिए मतदान करने जरूर आएं। विकास के लिए मतदान करें.’

Arunesh Yadav

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -