देश में उपचाराधीन Covid-19 मरीजों की संख्या घटकर तीन लाख के करीब आई

Must Read
Bhartiya Samachar
Bhartiya Samachar
भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

भारत में उपचाराधीन कोविड-19 (Covid-19) मरीजों की संख्या में और कमी आई है और अब 3.05 लाख संक्रमित ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है जो देश में संक्रमित हुए कुल मरीजों का महज 3.04 प्रतिशत है.

मंत्रालय ने रेखांकित किया कि रोजाना ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि और प्रतिदिन मृतक संख्या में कमी की वजह से उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी आई है.

मंत्रालय ने बताया कि गत 24 घंटे में 29,690 मरीज ठीक हुए हैं जो संक्रमण के नए मामलों से अधिक है और इसकी वजह से कुल उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 3,407 मरीजों की कमी आई है.

मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र, केरल, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक सहित 10 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं, जहां पर कुल 66 प्रतिशत उपचाराधीन मरीज हैं.

मंत्रालय ने बताया कि गत 24 घंटे में 26,624 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई. मंत्रालय ने रेखांकित किया कि लगातार पिछले 21 दिन से नए मामलों की संख्या 40 हजार से नीचे रही है जबकि मरीजों के ठीक होने की दर करीब 96 प्रतिशत है यानी अबतक 95,80,402 मरीज ठीक हुए हैं.

मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण के नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने की वजह से संक्रमण मुक्त होने की दर में सुधार आया है और यह 95.51 प्रतिशत तक पहुंच गई है. आंकड़ों के मुताबिक गत 24 घंटे में ठीक होने वाले मरीजों में 74.68 प्रतिशत लोग 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के हैं.

इसके मुताबिक केरल में सबसे अधिक 4,749 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं जबकि महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल क्रमश: 3,119 और 2,717 मरीजों के ठीक होने के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.

मंत्रालय ने बताया कि 76.62 प्रतिशत नए मामले 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तक सीमित हैं जिनमें केरल में सबसे अधिक 6,293 संक्रमित मिले हैं जबकि महाराष्ट्र में 3,940 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

मंत्रालय ने बताया कि गत 24 घंटे में कोविड-19 से 341 लोगों की मौत हुई जिनमें से 81.23 मौतें 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में हुई है.

आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में सबसे अधिक 74 लोगों की मौत हुई है जबकि पश्चिम बंगाल और दिल्ली में क्रमश: 43 व 32 लोगों की जान गत 24 घंटे में कोविड-19 की वजह से गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक गत 24 घंटे में 26,624 नए मामले आने के साथ देश में अबतक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,00,31,223 हो गई है.

इस अवधि में 341 और मौतों के साथ अबतक कोविड-19 महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,45,477 हो गई है.

Bhartiya Samachar

भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -