5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, 11 दिसंबर को होगी मतगणना

Must Read
Bhartiya Samachar
Bhartiya Samachar
भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

चुनाव आयोग ने 5 राज्‍यों छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 12 नवंबर और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा। वहीँ मध्यप्रदेश और मिजोरम में 28 नवंबर, तेलंगाना और राजस्थान में  7 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। इन सभी राज्यों में वोटों की गिनती 11 दिसंबर को होगी। चुनाव आयोग की घोषणा के साथ ही इन पांचों राज्यों में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।

मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 दिसंबर से पहले चुनावी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। साथ ही उन्होंने चुनाव में आधुनिक ईवीएम व वीवीपैट का इस्तेमाल और मतदान की वीडियोग्राफी भी कराये जाने की बात कही।

चुनाव आयोग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में पहले चरण के  तहत 18 विधानसभा सीटों पर होने वाले मतदान के लिए 16 अक्तूबर को अधिसूचना जारी होगी। जबकि नामांकन पत्र भरने की अंतिम तारीख 23 अक्तूबर होगी। वहीँ 26 अक्तूबर तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। वही दुसरे चरण के तहत राज्य की 72 विधानसभा सीटों पर होने वाले मतदान के लिए चुनाव आयोग 26 अक्तूबर को अधिसूचना जारी करेगा। जिसके बाद 2 नवम्बर तक प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दायर कर सकेंगे, जबकि नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 5 नवम्बर होगी। 

वहीँ दूसरी तरफ मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर 28 नवंबर को मतदान होगा। मध्यप्रदेश में नामांकन की अंतिम तारीख 9 नवम्बर निश्चित की गई है जबकि 14 नवम्बर तक नामांकन वापस लिए जा सकतें हैं। पूर्वोत्तर के राज्य मिजोरम में भी मध्य प्रदेश के साथ ही मतदान कराया जाएगा। 

Bhartiya Samachar

भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -