मोदी ने जीता प्रणव मुखर्जी का दिल, दिया ख़ास तोहफ़ा

Must Read
Bhartiya Samachar
Bhartiya Samachar
भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को उनके राष्ट्रपति कार्यालय में आखिरी दिन चिट्ठी के रूप में खास तोहफा दिया। पूर्व में पीएम मुखर्जी को अपने पिता के समान बुलाकर सम्मान जता चुके हैं। ट्विटर पर मोदी के दिए तोहफे को खुद प्रणव मुखर्जी ने शेयर भी किया। उन्होंने पीएम की तरफ से लिखी चिट्ठी को दिल को छू लेने वाला बताया। 

प्रधानमंत्री के पत्र को शेयर करते हुए पूर्व राष्ट्रपति ने लिखा, ‘राष्ट्रपति कार्यालय में मेरे आखिरी दिन मुझे यह चिट्ठी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से मिली। इस पत्र ने मेरे दिल को छू लिया और इसे मैं आप सबके साथ शेयर कर रहा हूं।’ पीएम ने पत्र में प्रणव दा के व्यक्तित्व की सराहना की और उन्हें अपने लिए प्रेरणा का स्त्रोत बताया। 

पत्र में मोदी ने लिखा, ‘मेरे लिए आप हमेशा स्नेह से भरे, ख्याल रखने वाले थे। आपका एक फोन कॉल और यह कहना कि मुझे उम्मीद है आप अपनी सेहत का ध्यान रख रहे होंगे, मुझे नई ऊर्जा से भर देता था। लंबे थकाऊ मीटिंग और कैंपेन से भरे दिनों के बीच वह फोन कॉल उत्साह से भरने के लिए काफी था।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति के ट्वीट के जवाब में बेहद आत्मीय संदेश लिखा। पीएम ने ट्वीट किया, ‘प्रणव दा! आपके साथ काम करने वाले दिनों को मैं हमेशा याद रखूंगा।’ हम दोनों की राजनीतिक यात्राएं अलग रहीं। राजनीतिक मतभेदों को आप समय-समय पर अपनी विद्वता से दूर करते रहे और हम एकजुट होकर अद्भुत ऊर्जा के साथ काम कर सके।

Bhartiya Samachar

भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -