दिल्ली : मुफ्त में होगी COVID-19 की जांच, गृह मंत्री अमित शाह ने किया टेस्ट लैब का उद्घाटन

Must Read
Bhartiya Samachar
Bhartiya Samachar
भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने सोमवार को राजधानी दिल्‍ली में सचल आरटी-पीसीआर जांच प्रयोगशाला (RT-PCR Testing Lab) का उद्घाटन किया, जिसके जरिए सिर्फ 499 रुपये में कोविड-19 की जांच (Covid-19 Testing) कराई जा सकेगी और छह घंटे में परिणाम प्राप्त किए जा सकेंगे. सचल आरटी-पीसीआर जांच प्रयोगशाला की शुरुआत सरकार और ‘स्पाइस हेल्थ’ के संयुक्त प्रयास से की गई है.

ग़ौरतलब है कि दिल्ली में कोविड-19 के मामलों (Covid-19 Cases) की अचानक हुई वृद्धि के बाद केंद्र सरकार (Central Government) को हस्तक्षेप करना पड़ा था. गृह मंत्रालय ने बताया कि इस टेस्ट की कीमत 499 है जिसका खर्च आईसीएमआर उठाएगा. दिल्ली के लोगों को जांच के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना होगा.

स्पाइस हेल्थ विमानन कंपनी स्पाइस जेट (Spice Jet) का हिस्सा है. एक बयान में स्पाइस हेल्थ ने कहा कि इस सचल प्रयोगशाला के जरिए एक दिन में 3000 लोगों की जांच की जा सकेगी. बयान में कहा गया कि स्पाइस हेल्थ ने इस सिलसिले में भारतीय चिकित्सा शोध संस्थान (Indian Council of Medical Research) के साथ एक समझौता ज्ञापन किया है. एक अधिकारी ने बताया कि प्रयोगशाला का उद्घाटन शाह ने किया और 499 रुपये में लोग कोविड-19 की जांच करा सकेंगे और सिर्फ छह घंटे में परिणाम हासिल कर सकेंगे.

आपको बता दें कि आरटी-पीसीआर जांच को विश्व भर में कोविड-19 की सबसे सटीक जांच माना जाता है. अन्य प्रयोगशालाओं में सरकार द्वारा नियुक्त एक समिति ने इसकी जांच की कीमत 2400 रुपये तय की है. सामान्यत: 24 से 48 घंटों में इसकी रिपोर्ट आती है.

Bhartiya Samachar

भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -