अर्जुन पुरस्कार विजेता मधुरिका पाटकर की लोगों से अपील, Fit India Freedom Run में शामिल हों

Must Read
Bhartiya Samachar
Bhartiya Samachar
भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

अर्जुन पुरस्कार विजेता भारतीय टेबिल टेनिस खिलाड़ी मधुरिका पाटकर (Arjuna Awardee Indian table tennis star Madhurika Patkar) ने लोगों से फिट इंडिया फ्रीडम रन (Fit India Freedom Run) में शामिल होने की अपील की है.

भारतीय खेल प्राधिकरण ( Sports Authority of India -SAI) के मुंबई (Mumbai) स्थित क्षेत्रीय केंद्र आयोजित ऑनलाइन इन्टरैक्शन कार्यक्रम में मधुरिका पाटकर ने फिट इंडिया फ्रीडम रन की शुरुआत के लिए खेल एवं युवा मामले मंत्री श्री किरेन रिजिजू (Union Minister of Sports and Youth Affairs Kiren Rijiju) की जमकर तारीफ़ करने के साथ ही लोगों से फिट इंडिया फ्रीडम रन भाग लेने को कहा.

मधुरिका ने कहा, यह हमारे देश को और अधिक फिट बनाने की दिशा में एक कदम है. हम सभी भारत को एक फिट देश बनाने के लिए प्रतिभागी बन सकते हैं. लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान हम सभी अपने घरों में ही सीमित रहे हैं, लेकिन अब हम धीरे-धीरे बाहर निकल सकते हैं, दौड़ के साथ जुड़ने का यह बिल्कुल उपयुक्त समय है. यह एक मूलभूत व्यायाम है. मैं खेल मंत्रालय और विशेष रूप से माननीय खेल एवं युवा मामले मंत्री श्री किरेन रिजिजू को इस अवधि के दौरान फिट इंडिया फ्रीडम रन शुरू करने के लिए धन्यवाद देती हूं. मैं सभी लोगों से फिट इंडिया फ्रीडम रन में भाग लेने की अपील करना चाहती हूं.

33 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, ‘जब मैं बाहर दौड़ने के लिए जाती हूं,तो ख़ुद को प्रकृति के साथ जुड़ा महसूस करती हूं. साथ ही मधुरिका ने बताया कि पहल हमें ख़ुद करनी होती है जिसके बाद हम दूसरों को इससे जुड़ने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं. हमें अपने मित्रों को आमंत्रित करने की आवश्यकता है, भले ही वे टालमटोल करें. जैसे ही एक व्यक्ति दौड़ना आरंभ करेगा, वे इसे पसंद करने लगेंगे.

वहीं इस मौक़े पर भारतीय खेल प्राधिकरण (मुंबई) क्षेत्रीय निदेशक सुष्मिता आर जुत्शी (Susmita R Jyotsi) ने कहा कि हमें दूसरों को हमेशा चार गुना अधिक प्रोत्साहित करना चाहिए. उन्होंने कहा ‘मधुरिका, आपके शब्द काफी प्रेरणादायी हैं. आपको देख कर बहुत से लोग प्रेरित होंगे. मौजूदा हालत में स्वस्थ रहने और महामारी से लड़ने का एकमात्र रास्ता फिट बने रहना है.

सुष्मिता आर जुत्शी ने कहा एथलीट हमारे राष्ट्रीय आइकान हैं और प्रत्येक व्यक्ति को चार अन्य लोगों को इस अनूठी दौड़ में शामिल होने के लिए प्रेरित करना चाहिए. यह एक बड़ी उपलब्धि होगी. अगर 100 लोगों को प्रेरित किया जाता है तो वे 400 और लोगों को प्रेरित करेंगे.

आपको बता दें केंद्रीय खेल एवं युवा मामले मंत्री श्री किरेन रिजिजू ने फिट इंडिया फ्रीडम रन की शुरुआत की थी जो 2 अक्टूबर तक चलेगी. खिलाड़ियों के साथ ही अन्य क्षेत्रों से जुड़े लोग भी फिट इंडिया फ्रीडम रन की जमकर सराहना करते नज़र आ रहे हैं.

Bhartiya Samachar

भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -