पाकिस्‍तान बोर्ड ने बताया, सुरक्षा कारणों से दौरा रद्द करने के बाद कैसे उनके देश से बाहर निकलेगी कीवी टीम?

Must Read
Bhartiya Samachar
Bhartiya Samachar
भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज को ऐन मौके पर सुरक्षा कारणों से रद्द कर दिया गया. दरअसल सुरक्षा कारणों के चलते न्‍यूजीलैंड ने सीरीज नहीं खेलने का फैसला किया. अब खबर आ रही है कि कीवी टीम चार्टर्ड फ्लाइट में पाकिस्तान से रवाना होगी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने पुष्टि की है कि न्यूजीलैंड टीम को लेने के लिये एक चार्टर्ड फ्लाइट शनिवार को आ रहा है.

उन्‍होंने कहा कि जो हुआ, वह दुखद था. पिंडी स्‍टेडियम में दोनों टीमों के बीच शुक्रवार को पहला वनडे मैच खेला जाना था और मैच शुरू होने से कुछ मिनट पहले ही पूरा क्रिकेट जगत और पाकिस्‍तान उस समय हैरान रह गया, जब न्‍यूजीलैंड क्रिकेट सीईओ ड‍ेविड व्‍हाइट ने ऐलान किया कि वो सुरक्षा खतरे की सलाह मिलने के बाद अपनी टीम को वापस बुला रहे थे.

वहीं पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा और संघीय आंतरिक मंत्री शेख रशीद दोनों का कहना है कि न्‍यूजीलैंड ने उनके साथ सुरक्षा खतरे की रिपोर्ट साझा नहीं की थी. न्यूजीलैंड टीम को साल 2003 के बाद से पाकिस्तान की धरती पर अपना पहला मैच खेलना था.

इस घटना से पाकिस्‍तान सरकार और सुरक्षा अधिकारी काफी परेशान है, क्‍योंकि रावलपिंडी में मैच के लिए पाकिस्‍तान सेना की स्‍पेशल सर्विस ग्रुप के कमांडो के अलावा 4 हजार पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया था. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी सीरीज को आयोजित करने की कोशिश की और न्यूजीलैंड की पीएम से निजी तौर पर बात की लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया.

Bhartiya Samachar

भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -