पांच निलंबित सांसदों ने संसद परिसर में गर्मी और मच्छरों के बीच बिताई रात, 50 घंटे का है ये धरना

Must Read
Bhartiya Samachar
Bhartiya Samachar
भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

संसद से निलंबित किए गए कुछ सांसदों ने मच्छरों और गर्मी का सामना करते हुए संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के पास रात बिताई.  इन सांसदों में भाकपा के संतोष कुमार और आप के संजय सिंह शामिल थे. टीएमसी की डोला सेन और शांतनु सेन आधी रात के बाद तक अधिकारियों द्वारा दिए टेंट की अनुमति न दिए जाने के बाद भी इसी जगह मौजूद रहे. बता दें कि कुल 24 सांसदों जिसमें राज्यसभा के 20 और कांग्रेस के चार सदस्यों को निलंबित किया गया है. इसी के विरोध में पांच सांसद आसमान के नीचे सो गए.

टीएमसी के राज्यसभा सांसद ड्वेर्क ओ ब्रायन ने ट्वीट किया, “विपक्षी सांसदों द्वारा 50 घंटे का नॉन-स्टॉप धरना. 21 घंटे पूरे हो गए हैं,  29 घंटे बाकी हैं. 24 सांसदों का निलंबन रद्द करें. चर्चा करें.

सुबह सांसदों के लिए चाय लाने वाले टीएमसी सांसद मौसम नूर ने कहा कि विपक्षी सांसद माफी नहीं मांगेंगे और विरोध जारी रहेगा. विपक्ष ने संसद के दोनों सदनों में महंगाई पर चर्चा की मांग की है.

बता दें कि विपक्षी नेताओं ने सदस्‍यों का निलंबन वापस लेने की मांग की. हंगामे और नारेबाजी के कारण विपक्ष के डेढ़ दर्जन से अधिक सांसदों को निलंबित किया है. सूत्रों के मुताबिक- राज्‍यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने इस पर दो टूक कहा कि निलंबित सदस्‍य जब तक माफी नहीं मांगेंगे, निलंबन वापस नहीं लिया जाएगा. महंगाई के मुद्दे पर राज्‍यसभा में अगले सप्‍ताह के प्रारंभ में चर्चा संभव है. सभापति की विपक्ष के नेताओं और संबंधित मंत्रियों के साथ बातचीत के बाद इस पर व्‍यापक सहमति बन गई है.

Bhartiya Samachar

भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -