जेल से जमानत पर छूटे कांग्रेस नेता का दूध से किया गया ‘अभिषेक’, BJP हुई आगबबूला

Must Read
Bhartiya Samachar
Bhartiya Samachar
भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

इंदौर में एक भाजपा नेता पर प्राणघातक हमले के मामले में जमानत पर जेल से छूटे कांग्रेस पार्षद राजू भदौरिया के स्वागत में उनके समर्थकों ने गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला और उन्हें दूध से नहलाया. बुधवार के इस वाकये की तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैलने के बाद नाराज भाजपा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस एक गंभीर मामले के आरोपी का महिमांडन और राजनीति का अपराधीकरण कर रही है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर के वॉर्ड क्रमांक 22 के पार्षद राजू भदौरिया के खिलाफ छह जुलाई को नगर निगम चुनावों के मतदान के दौरान भाजपा के प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार चंदूराव शिंदे पर प्राणघातक हमला करने के आरोप में भारतीय दंड विधान की धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया था.

अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में राजस्थान के कोटा से 13 जुलाई को गिरफ्तारी के बाद भदौरिया को न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेजा गया था और अदालत से जमानत मिलने पर वह बुधवार (24 अगस्त) को जेल से रिहा हुए.

जेल से रिहाई के बाद भदौरिया के स्वागत में उनके समर्थकों द्वारा जुलूस निकाले जाने और दूध से उनका ‘अभिषेक’ किए जाने पर भाजपा ने तीखी आपत्ति जताई है. 

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता उमेश शर्मा ने कहा, ‘कांग्रेस इस तरह के आयोजनों से एक गंभीर मामले के आरोपी का महिमामंडन और राजनीति का अपराधीकरण कर रही है.’

उधर, प्रदेश कांग्रेस सचिव नीलाभ शुक्ला ने दावा किया कि सत्तारूढ़ भाजपा के इशारे पर भदौरिया के खिलाफ झूठी प्राथमिकी दर्ज की गई थी और भाजपा नेता शिंदे पर कथित हमले के वक्त वह मौके पर मौजूद ही नहीं थे.

गौरतलब है कि 17 जुलाई को नगर निगम चुनावों की मतगणना के दौरान भदौरिया को वॉर्ड 22 से जब विजयी पार्षद घोषित किया गया, तब वह जेल में बंद थे. भदौरिया से चुनाव हारने वाले शिंदे को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और स्थानीय विधायक रमेश मेंदोला का बेहद करीबी समर्थक माना जाता है.

Bhartiya Samachar

भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -