UPSC ने भर्ती परीक्षाओं के लिए ‘वन टाइम रजिस्ट्रेशन’ की सुविधा शुरू की, जानिए इस OTR के क्या होंगे फायदे

Must Read
Bhartiya Samachar
Bhartiya Samachar
भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

नयी दिल्लीः संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सरकारी नौकरियों के आकांक्षी अभ्यर्थियों के लिए ‘एकबार पंजीकरण (ONE TIME REGISTRATION) यानी ओटीआर  कराने की सुविधा शुरू की है. इसके जरिए अभ्यर्थियों को अब विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन करते समय हर बार बुनियादी ब्यौरा नहीं भरना पड़ेगा.

यूपीएससी की आने वाले समय में होने वाली परीक्षा में आवेदन करने को इच्छुक अभ्यर्थियों को ओटीआर प्लेटफार्म पर पंजीकरण कराने के बाद बुनियादी व्यक्तिगत जानकारी देनी होगी.

ओटीआर प्लेटफार्म से समय की बचत होगी और आवेदन प्रक्रिया और सरल हो जायेगीएक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया, यूपीएससी द्वारा हर वर्ष आयोजित होने वाली अनेक परीक्षाओं के लिए काफी संख्या में अभ्यर्थी आवेदन करते हैं. इन परीक्षाओं के माध्यम से केंद्र सरकार के विभागों/संगठनों के लिए अधिकारियों का चयन किया जाता हैं. ओटीआर प्लेटफार्म से समय की बचत होगी और आवेदन प्रक्रिया और सरल हो जायेगी.

यूपीएससी के अनुसार, अभ्यर्थी का पंजीकरण पूरा होने पर उनकी सूचना आयोग के सर्वर पर सुरक्षित रूप से संग्रहित हो जायेगी. जब अभ्यर्थी परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन भरेंगे तब उनकी सूचना स्वत: रूप से वहां आ जायेगी.

ओटीआर आयोग की वेबसाइट पर 24 घंटे उपलब्ध होगाआयोग ने कहा है कि ओटीआर अभ्यर्थियों के लिए काफी उपयोगी होगी क्योंकि इससे परीक्षा के लिए आवेदन करते समय व्यक्तिगत जानकारी भरने में लगने वाला समय बचेगा, साथ ही ब्यौरा भरते समय गलत सूचना दर्ज करने से भी बचा जा सकेगा.

आयोग ने अपने बयान में कहा है कि अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया में सुविधा प्रदान करने की मकसद से संघ लोक सेवा आयोग ने एकबार पंजीकरण (ओटीआर) मंच की शुरुआत की है जो आयोग की वेबसाइट पर 24 घंटे उपलब्ध होगा.

ओटीआर के माध्यम से 70 प्रतिशत जानकारी स्वतः दर्ज हो जाएगीइसमें कहा गया है कि परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय 70 प्रतिशत जानकारी चूंकि स्वत: दर्ज हो जायेगी, ऐसे में समय की बचत होगी. यूपीएससी ने लोक सेवा परीक्षा को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों की सूची एवं जानकारी भी जारी की है.

लोक सेवा परीक्षा हर वर्ष तीन चरणों में आयोजित की जाती हैलोक सेवा परीक्षा हर वर्ष तीन चरणों में आयोजित की जाती है जिसमें प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार शामिल है. इसके माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) आदि के लिए अधिकारियों का चयन किया जाता है.

Bhartiya Samachar

भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -