Kedarnath Helicopter Crash: केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश में 7 की मौत, सीएम धामी ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

Must Read
Bhartiya Samachar
Bhartiya Samachar
भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

मंगलवार को दोपहर 12 बजे केदारनाथ के पास बांसबाड़ा से ऊपर गरुड़चट्टी में हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ जिसमें पायलट समेत सात लोगों की मौत हो गई है. स्पेशल प्रिंसिपल सेक्रेटरी सीएम अभिनव कुमार ने इसकी पुष्टि की है. सभी यात्री दक्षिण भारत के बताए जा रहे हैं. हेलीकॉप्टर आर्यन कंपनी का बताया जा रहा है. हेलीकॉप्टर में पायलट समेत 7 लोग सवार थे, जो केदारनाथ से वापस लौट रहे थे. इस हादसे में सभी की मौत हो गई है. मरने वालों में चार पुरुष (पायलट सहित) और तीन महिलाएं शामिल हैं. हादसे का कारण घना कोहरा बताया जा रहा है. वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं.

रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है. दुर्घटना की वजह घना कोहरा बताया जा रहा है. हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ बेस कैंप से नारायण कोटी गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी थी. आर्यन कंपनी का यह हेलीकॉप्टर केदारनाथ से श्रद्धालुओं को लेकर वापस लौट रहा था, केदारनाथ से दो किमी पहले ये हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि जिस रास्ते पर ये हादसा हुआ है वो केदारनाथ धाम का पुराना रास्ता था.

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के सीईओ सी. रविशंकर ने इस हादसे पर बयान देते हुए कहा है कि, इस दुर्घटना में 7 लोगों की मृत्यु हुई है. ये घटना सुबह करीब 11:40 पर हुई. हेलिकॉप्टर केदारनाथ से गुप्तकाशी की ओर जा रहा था. जांच के बाद ही इस दुर्घटना के कारणों का पता चलेगा. डीएम की ओर से मजिस्ट्रियल जांच गठित की गई है.

हेलीकॉप्टर क्रैश में मरने वाले यात्रियों के नाम

1 – कार्तिक बोराद

2 – पूर्वा रम्या

3 – उवीं

4 – सुजाता

5 – प्रेम कुमार

6 – काला

7- अनिल सिंह (पायलट)

Bhartiya Samachar

भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -