मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की तबियत नाजुक, लखनऊ के मेदांता अस्पताल में चल रहा है इलाज

Must Read
Bhartiya Samachar
Bhartiya Samachar
भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन (Governor Lalji Tandon) की तबियत बेहद नाजुक बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार उन्हें लखनऊ (Lucknow) के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में इलाज वेंटिलेटर पर रखा गया है. जहां उनका इलाज चल रहा था.

दरअसल लालजी टंडन को 11 जून को पेशाब में दिक्कत के साथ बुखार होने पर परिजनों ने उन्हें मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. शुरुआती पड़ताल में डॉक्टरों को पेशाब में संक्रमण का पता चलने पर इलाज शुरू किया गया.जिससे उनकी तबियत में सुधार हुआ. साथ ही बुखार की वजह से उनकी कोरोना जांच भी हुई. जिसकी रिपोर्ट नेगिटिव आई.

सूत्रों  के मुताबिक़ लाल जी टंडन के लीवर में दिक्कत पाए जाने पर सीटी गाइडेड प्रोसीजर किया गया. प्रोसीजर के उपरांत पेट में रक्तस्राव बढ़ गया. रक्तस्राव के चलते राज्यपाल इमरजेंसी ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के बाद उनको आईसीयू में रखा गया था. लेकिन तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है.

बताया जा रहा है कि लालजी टंडन को फेफड़े, किडनी और लीवर में समस्या  के चलते वेंटिलेटर पर रखा गया है. साथ ही उनका डायलिसिस भी किया जा रहा है. उनकी स्थिति अभी गंभीर, लेकिन नियंत्रण में है और उन्हें क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों की टीम की कड़ी निगरानी में रखा गया है.

Bhartiya Samachar

भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -