Coroanvirus in Maharashtra : एक दिन में 53 लोगों की मौत और 1,278 कोरोना केस, कुल आंकड़ा 22 हजार पार

Must Read
Bhartiya Samachar
Bhartiya Samachar
भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,278 नए मामले आए हैं, जिससे कुल मामले बढ़कर 22,171 हो गए हैं. वहीं 53 और मौतें होने से मृतक संख्या बढ़कर 832 हो गई. इनमें 7 अधिकारी सहित कुल 72 पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

वहीं, मुंबई में कोविड-19 के 875 नये मामले आने के साथ शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 13,564 हुई, 19 और लोगों की मौत के साथ मुंबई में अब तक कोरोना वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या 508 हो गई है. रविवार को मध्य मुंबई स्थित आर्थर रोड जेल में 77 कैदी और 26 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

पिछले 24 घंटे में 7 अधिकारी सहित कुल 72 पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. पुलिसकर्मियों में नए मामले सामने आने के साथ ही ये संख्या बढ़कर 786 पर पहुंच गई. इन संक्रमित मरीजों में 88 पुलिस अधिकारी और 698 पुलिस कर्मचारी शामिल हैं. घातक संक्रमण के चलते अभी तक 7 पुलिसकर्मियों की मौत भी हो चुकी है. उसी के साथ 76 पुलिसकर्मी ठीक हो अपने घर जा चुके हैं. गौरतलब है कि पिछले 4 दिनों में 330 पुलिसकर्मी के कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आई है.

Bhartiya Samachar

भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -