सप्तमी को खुले माँ महिषमर्दिनी के नेत्र पट, गूंजे माँ के जयकारे

Must Read
Bhartiya Samachar
Bhartiya Samachar
भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

दिन 16 अक्तूबर 2018, मंगलवार,तिथि सप्तमी, समय शाम के साढ़े सात बजे, स्थान देवी माँ के पूजा पाण्डाल में लगे माँ महिषमर्दिनी के गगन भेदी जयकारे। वायुमण्डल को चीरते हुए भक्ति एवं आध्यात्म की अविरल एक एक किरण माँ के पदार्पण के साथ धरती पर भक्तों के हृदय में विचरण करने लगा है। माँ के जयकारे के साथ माँ जगतजननी के नेत्र पट ब्राह्मणों के वैदिक मन्त्रों एवं दुर्गा सप्तशती के मंत्रों की एक एक ऋचाओं के बीच खुला। नेत्र पट खुलते ही देवी भक्तों एवं श्रद्धालुओं ने देवी माँ के गगनभेदि जयकारे लगाए। नौतनवा के जायसवाल मुहल्ला स्थित अखाड़ा नम्बर 16 “जय माँ आदिशक्ति ग्रुप” एवं खुटहा बाजार स्थित सभी देवी पांडालों के साथ शहर से लेकर ग्रामीण अँचलों तक सभी पूजा पांडालों में देवी भगवती के नेत्र पट खोले गए।

देवी भक्तों एवं श्रद्धालुओं ने माँ जगत जननी की पूजा,अर्चन कर माता रानी को नारियल,चुंदरी गुड़हल चढ़ा कर परिवार की तरक्की एवं सुख शांति की प्रार्थना किए।नवरात्र में देवी की आराधना के लिए पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के भी देवी भक्त एवं श्रद्धालु लेहड़ा शक्ति पीठ,नौतनवा बनैलिया माता शक्ति पीठ एवं खुटहा बाजार की समय माता मन्दिर शक्ति पीठ आकर पूजा अर्चन कर आशीष प्राप्त कर रहे हैं।

गोरखा समाज ने किया शक्ति पूजा:-

गोरखा समाज के लोगों ने मंगलवार को नौतनवा स्थित आर्मी कैम्प में महिषमर्दिनी माँ दुर्गा की परम्परानुसार पूजा अर्चन किए। फूल-पाती कार्यक्रम आयोजित कर देवी के महिमा का गुण गान किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान का स्वागत पुरोहित महेश्वर थापा ने चन्दन का तिलक लगा कर किया।नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा की गोरखा समाज में बिजया दशमी का बहुत बड़ा महत्व है।इसको पूरी श्रद्धा भक्ति एवं भाई चारे के साथ मनानी चाहिए।

मोहन मद्धेशिया
बरगदवा/महराजगंज

Bhartiya Samachar

भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -