IPL में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले क्रिकेटर बने महेंद्र सिंह धोनी, तोड़ा सुरेश रैना रैना के 193 मैच का रिकॉर्ड

Must Read

भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सुरेश रैना (193 मैच) को पीछे छोड़ते हुए इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले क्रिकेटर बन गए है. आईपीएल की शुरूआत से सारे मैच खेलने वाले धोनी का चेन्नई के साथ यह 11वां सत्र है. दो सत्र में वह राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के लिये खेले थे जब 2013 के स्पॉट फिक्सिंग मामले में चेन्नई को दो साल का प्रतिबंध झेलना पड़ा था.

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शुक्रवार को धोनी का चेन्नई के लिये 164वां मैच है. उन्होंने 2016 और 2017 में पुणे के लिये 30 मैच खेले.

हालाँकि रैना निजी कारणों से इस बार आईपीएल नहीं खेल रहे हैं. धोनी की कप्तानी में चेन्नई में तीन बार आईपीएल जीता जबकि रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस को चार बार खिताब दिला चुके हैं. चेन्नई की टीम आठ बार फाइनल में पहुंची है.

धोनी खुद नौ फाइनल खेले हैं चूंकि 2017 में पुणे टीम मुंबई के खिलाफ फाइनल खेली थी. आपको बता दें कि एक ही टीम के लिये सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकार्ड भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम है जिन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिये 180 मैच खेले हैं.

Arunesh Yadav

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -