BMC के 33,441 करोड़ के बजट को मिली मंजूरी, स्वास्थ्य विभाग के बजट में नहीं की गई कोई कटौती

Must Read
Bhartiya Samachar
Bhartiya Samachar
भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

बृहन्नमुंबई महानगर पालिका  (BMC) के 2020-21 के सालाना बजट को पांच महीने के विलंब के बाद गुरुवार को आखिरकार मंजूरी मिल गयी. वर्चुअल आम सभा बैठक में बीएमसी के 33,441 करोड़ रुपये के बजट को बिना किसी कटौती के मंजूरी दे दी गयी. बीएमसी ने एक बयान में कहा कि यह पहली बार है, जब आम सभा ने वर्चुअल तरीके से बैठक कर सालाना बजट को मंजूरी दी है. कोविड-19 महामारी संकट के बीच बजट को वीडियो कन्फ्रेंसिंग के जरिये आयोजित बैठक में मंजूरी दी गई.

बयान में कहा गया, ‘‘स्वास्थ्य विभाग के बजट में कोई कटौती नहीं की गयी. इसके साथ ही विकास के चल रहे कार्यों को लेकर भी मद में कोई कटौती नहीं की गयी.’’ मुंबई में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में बीएमसी ही सबसे आगे रहकर काम कर रही है.

बीएमसी की महापौर किशोरी पेडनेकर ने इस बैठक की अध्यक्षता की जिसमें निगम के 2020- 21 के बजट को मंजूरी दी गई. बीएमसी के सालाना बजट को मार्च में ही मंजूरी दे दी गई थी लेकिन कोरोना वायरस महामारी के फैलने के बीच आम सभा की बैठक नहीं होने के कारण इसे अंतिम मंजूरी नहीं मिल पाई थी.

Bhartiya Samachar

भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -