Omicron Threat : मुंबई में रैली पर राहुल गांधी की रैली को नहीं मिली इजाजत, हाईकोर्ट पहुंचा मामला

Must Read
Bhartiya Samachar
Bhartiya Samachar
भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

मुंबई में राहुल गांधी की रैली को इजाजत न मिलने पर कांग्रेस ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. बता दें कि राहुल गांधी की रैली 28 दिसंबर को मुंबई के ऐतिहासिक शिवाजी पार्क मैदान में प्रस्तावित है. लेकिन पुलिस प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी है. इस पर मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष भाई जगताप ने आपत्ति जताई है.

बता दें कि महाराष्ट्र में तीन दलों के गठबंधन महा विकास अघाड़ी की सरकार है. इसका हिस्सा कांग्रेस भी है. इसके बाद भी राहुल गांधी की रैली को इजाजत नहीं मिलने से महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारे में सबकुछ ठीक न होने के कयास लगाए जा रहे हैं.

वहीं, मुंबई(Mumbai) कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप ने बॉम्बे हाईकोर्ट में दाखिल अपनी याचिका में कहा है कि मुंबई और महाराष्ट्र में अलग-अलग कार्यक्रम हो रहे हैं. बाजार भी खोल दिए गए है. मॉल और सिनेमाघर सभी खुले हैं. ऐसे में राहुल गांधी की मुंबई रैली को भी मंजूरी दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें समझ नहीं आ रहा है कि रैली को इजाजत क्यों नहीं मिल रही है?

वहीं, कोरोना को लेकर उन्होंने कहा कि अगर वे कोविड को लेकर चिंतित हैं तो हम उन्हें अपने पत्र में पहले ही बता चुके हैं कि हम कोविड प्रोटोकॉल का पालन करेंगे. क्योंकि इसे लेकर अब ज्यादा समय नहीं बचा है इसलिए हमने अदालत का दरवाजा खटखटाया है.

Bhartiya Samachar

भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -