पाकिस्तान : जनरल बाजवा का बड़ा बयान, कहा- पाक और चीन की बढ़ती साझेदारी को क्षेत्रीय शांति के लिए बताया अहम

Must Read
Bhartiya Samachar
Bhartiya Samachar
भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

जनरल बाजवा ने चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की स्थापना की 94वीं वर्षगांठ के मौक़े पर कहा कि बदलते सुरक्षा परिवेश में क्षेत्रीय शांति एवं स्थिरता के लिए पाकिस्तान और चीन के बीच साझेदारी तेजी से अहम होती जा रही है. उन्होंने कहा कि दोनों देशों की सेना ‘एकजुट’ होकर अपने साझा हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं.

पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए आयोजित किए गए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने कहा, “हमारा अतीत और वर्तमान इस बात की गवाही देता है कि हम चुनौतियों के सामने कभी हार नहीं मानते. पीएलए और पाकिस्तानी सेना आपस में जुड़ी हुई हैं और हमारे संबंध अपने साझा हितों की रक्षा के लिए योगदान देना जारी रखेंगे.” दोनों देशों के बीच गहरे संबंधों के विभिन्न पहलूओं को स्पष्ट करते हुए बाजवा ने कहा कि पाकिस्तान-चीन की साझेदारी अनोखी और मजबूत है और चुनौतियों के समय ये साबित हुआ है.

उन्होंने चीन की सुरक्षा और राष्ट्र निर्माण में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की भूमिका की सराहना की. कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान में चीन के राजदूत और चीनी दूतावास के दूसरे अधिकारी भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में चीन के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि चीन और पाकिस्तान रणनीतिक साझेदार और मजबूत साथी हैं. दुनिया की स्थिति में कैसा भी बदलाव आए, हम हमेशा अपनी राष्ट्रीय संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता, क्षेत्रीय शांति और स्थिरता की सुरक्षा को बनाने में हमेशा साथ रहेंगे.

Bhartiya Samachar

भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -