पनीरसेल्वम बने जयललिता “अम्मा” के उत्तराधिकारी

Must Read
Bhartiya Samachar
Bhartiya Samachar
भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

चेन्नई : जयललिता के निधन के बाद तमिलनाडु के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पनीरसेल्वम को एआईएडीएमके का विधायक दल का नेता चुना गया है। पनीरसेल्वम ने राज्य के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है। शपथ ग्रहण के पहले दो मिनट का मौन भी रखा गया। पनीरसेल्वम जयललिता के बेदह करीबी माने जाते थे। जयललिता को जब मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़नी पड़ी थी, तो  उन्होंने पनीरसेल्वम पर ही भरोसा जताया था ।

पनीरसेल्वम पहले भी दो बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं। पहली बार 2001 में, जब जयललिता को सुप्रीम कोर्ट के आदेश से मुख्यमंत्री बनने से रोका गया था और दूसरी बार 2014 में जब जयललिता को आय से अधिक सम्पति के मामले में जेल जाना पड़ा था। जयललिता के जेल से बाहर आते ही बिना देरी किए पनीरसेल्वम ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया था।

इसके पहले तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता का सोमवार देर रात को निधन हो गया। रविवार को उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद से विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक बड़ी टीम उनके इलाज में जुटी हुई थी। सोमवार रात 11.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। अपोलो अस्पताल ने प्रेस रिलीज जारी कर उनके निधन की आधिकारिक पुष्टि की। ‘जयललिता के निधन के बाद तमिलनाडु में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है।

Bhartiya Samachar

भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -