लखनऊ में कांग्रेस, एसपी और बीएसपी पर बरसे मोदी

Must Read
Bhartiya Samachar
Bhartiya Samachar
भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में  सियाशी गहमा गहमी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ परिवर्तन रैली में कांग्रेस, एसपी और बीएसपी पर जमकर निशाना साधा है । पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी में चल रही कलह, कांग्रेस में राहुल गांधी का कद बढ़ाने की कोशिसों और बहुजन समाज पार्टी के अकाउंट में बड़ी संख्या में पुरान नोटों के जमा होने को लेकर हल्ला बोला है। पीएम ने इस मौके पर कहा कि सिर्फ बीजेपी है जो उत्तर प्रदेश को बचाना चाहती है।

लखनऊ रैली के दौरान नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हिंदुस्तान का भाग्य बदलने के लिए पहली शर्त है कि उत्तर प्रदेश का भाग्य बदले। भारत को आगे बढ़ना है तो यूपी का आगे बढ़ना जरूरी है। इसके लिए मोदी ने अपने-पराए, जात-पात से ऊपर उठ कर सिर्फ उत्तर प्रदेश के विकास के लिए वोट करने की बात कही।

साथ ही पीएम मोदी ने नोटबंदी के बाद एसपी और बीएसपी की ओर से हो रहे विरोध को निशाना बनाकर कहा, ‘हम भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने की बात करते है, कालेधन के खिलाफ लड़ने की बात करते हैं लेकिन एक मुद्दे पर एसपी-बीएसपी दोनों इकट्ठे हो गए। दोनों मिलकर कह रहे हैं कि मोदी को बदलो, मोदी को हटाओ। निर्णय आपको करना है। वो कहते हैं मोदी हटाओ, मैं कहता हूं कालाधन, भ्रष्टाचार हटाओ।

नोटबंदी के बाद मांगे गए 50 दिनों की मियाद पूरी होने के बाद पीएम मोदी ने पहली बार किसी रैली को संबोधित किया है लखनऊ की परिवर्तन रैली में जुड़ी भारी भीड़ पर पीएम ने लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा की उत्तर प्रदेश की जनता गुंडागर्दी को खत्म करने का एक मौका दे।

Bhartiya Samachar

भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -