मुरादाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि नोटबंदी के बाद गरीबों के जनधन खाते में अपना पैसा जमा करने वालों को पर कार्यवाही की जाएगी और सरकार कोशिश करेगी कि जो पैसा गरीब में खाते में जमा हुआ होगा, वह गरीब का ही हो जाए। मुरादाबाद में बीजेपी की परिवर्तन रैली में गरजते हुए मोदी ने नोटबंदी के मुद्दे पर विरोधियों पर तीखे हमले किए। मोदी ने कहा कि जो पहले मनी-मनी करते थे, वे आज मोदी-मोदी कर रहे हैं।
मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा की कांग्रेस ने 70 साल लोगों को कतार में खड़ा किया। मैंने कतारों को खत्म करने के लिए आखिरी कतार लगाई है। बेईमानी के सारे रास्ते बंद करने के लिए मुझे लोगों की मदद चाहिए। मैं नोट छापकर बेईमानों को मौका नहीं देना चाहता। मोदी ने भ्रष्टाचार का हवाला देकर यूपी में सरकार बदलने की बात कही। उन्होंने कहा, ‘भ्रष्टाचार ने देश को लूटा है। गरीब का हक छीना, गरीब का नुकसान किया। हर मुसीबत की जड़ में भ्रष्टाचार है।’
प्रधानमंत्री ने यूपी में अब तक की सरकारों पर भी जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि विकास करना होता है तो हो जाता है। अगर अपना विकास देखना है तो प्रदेश का विकास नहीं हो पाएगा। साथ ही मोदी ने कहा बीजेपी ही यूपी का विकास कर सकती है।’