पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय को बेचने के लिए OLX पर डाला, चार गिरफ्तार

Must Read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय को बेचने के लिए ओएलएक्स पर पोस्ट करने वाले चार लोगों को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है. वाराणसी के एसएसपी के मुताबिक, सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. ग़ौरतलब है कि शरारती तत्वों ने ओएलएक्स पर पीएम मोदी के संसदीय कार्यालय की कीमत साढ़े सात करोड़ रुपये लगाई है. हालांकि यह विज्ञापन सोशल मीडिया पर गुरुवार को वायरल होने लगा तो उसे ओएलएक्स से हटा दिया गया.

विज्ञापन में में लिखा है कि हाउसेज एंड विला, चार बेडरूम बाथरूम के साथ, बिल्डअप एरिया 6500 वर्ग फुट, दो मंजिल भवन में दो कार पार्किंग के साथ ही नार्थ ईस्ट फेसिंग है. ओएलएक्स पर बेचे जा रहे जवाहरनगर एक्सटेंशन में पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय की कीमत करीब साढ़े सात करोड़ लगाई गई है. ओएलएक्स पर विज्ञापन में जानकारी दी गई.

इसके साथ ही प्रोजेक्ट का नाम पीएमओ कार्यालय वाराणसी लिखा गया है. हालांकि विक्रेता लक्ष्मीकांत ओझा द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर कई बार फोन करने के बाद भी कॉल रिसीव नहीं हुई. वहीं ओएलएक्स के इस विज्ञापन से देर शाम तक भेलूपुर थाने की पुलिस भी अनजान बनी रही.

Arunesh Yadav

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -