बदायूं : नर्सिंग होम पर छापामारी में 40 आशा कार्यकर्ता गिरफ़्तार, होंगी बर्खास्‍त

Must Read
Bhartiya Samachar
Bhartiya Samachar
भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

बदायूं जिले में रविवार देर शाम जिला प्रशासन और पुलिस ने छापामार कर अवैध रूप से संचालित हो रहे एक नर्सिंग होम को बंद कर दिया और वहां उपहार ले रहीं 40 आशा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

बदायूं के जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने बताया, ”थाना सिविल लाइन इलाके के नवादा स्थित आयशा नर्सिंग होम में जिला प्रशासन व थाना सिविल लाइन की पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान नर्सिग होम में अव्यवस्था मिली और यहां आशा कार्यकर्ताओं को उपहार भी बांटे जा रहे थे.” 

कुमार प्रशांत ने बताया, ”आशा कार्यकर्ताओं को प्रलोभन दिया जा रहा था कि वह ज्यादा से ज्यादा गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए नर्सिंग होम में लेकर आएं.”

उन्‍होंने कहा, ”आशाओं को उपहार बांटे जाने की सूचना प्रशासन को मिली तो टीम बनाकर छापेमारी की गई और मौके से करीब 40 आशा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है.”

जिलाधिकारी ने बताया, ”सभी आरोपी आशा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बर्खास्तगी की कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही जांच में स्वास्थ्य विभाग के जो भी अधिकारी संलिप्त पाए जाएंगे, उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा.”

सभी आशाओं को सिविल लाइन थाने में भेजा गया है. पुलिस के अनुसार नर्सिंग होम सपा के एक नेता का है.

Bhartiya Samachar

भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -