जानिए भायखला जेल में कैसे कटा रिया चक्रवर्ती का दूसरा दिन? कुछ ऐसा रहा रूटीन…

Must Read
Bhartiya Samachar
Bhartiya Samachar
भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार
रिया चक्रवर्ती मुंबई के भायखला जेल में कैद हैं. रिया की जमानत अर्जी पर कोर्ट फैसला सुनाएगा कि रिया जेल में रहेंगी या उन्हें बेल मिलेगी. रिया को दूसरे दिन भी उसी सेल में रखा गया. वो सुबह 6 बजे रोल कॉल पर उठीं. इसके बाद वे अपने सेल में वापस चली गईं. रिया को नाश्ते में सुबह 7.30 बजे चाय के साथ पोहा दिया गया. जेल मेस में रिया ने लंच किया. जिसमें दाल, चावल, रोटी, आलू सब्जी शामिल थी.शाम को रिया ने डिनर लिया और फिर वे अपने जनरल बैरक के सर्कल नंबर 1 सेल में रहीं. सुरक्षा कारणों के चलते रिया को जेल के ग्राउंड फ्लोर पर अलग सेल में रखा गया है. ये सामान्य बैरक के पास है. शीना बोरा हत्याकांड मामले में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी भी इसी जेल में है. रिया का सेल इंद्राणी मुखर्जी के सेल के पास में है. ये सेल एक लॉकअप की तरह है. तीनों ओर दीवारें हैं और एक तरफ ग्रिल है. ये सेल जेल के सर्कल-1 में है. रिया चक्रवर्ती को मंगलवार देर रात कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया था. ये फैसला देर रात तक आया था. इसलिए रिया को उस दिन जेल में शिफ्ट नहीं किया गया.रिया को उस रात एनसीबी के लॉकअप में ही रखा गया था. गुरुवार को कोर्ट ने रिया समेत 6 आरोपियों की जमानत पर फैसला सुरक्षित रखा था. आज मुंबई सेशंस कोर्ट रिया की बेल पर फैसला सुनाएगा.

Bhartiya Samachar

भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -