नेपाली महिला के पास मिली लाखों की भारतीय करेंसी

Must Read
Bhartiya Samachar
Bhartiya Samachar
भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

शिवरतन कुमार गुप्ता

महराजगंज : एसएसबी 50वीं वाहिनी की बीओपी बढ़नी की इंटरेक्शन टीम द्वारा जांच के दौरान एक नेपाली महिला के पास से तीन लाख पच्चीस हजार भारतीय मुद्रा बरामद की गई। महिला द्वारा रुपयों से संबंधित कोई वैध कागजात न दिखाए जाने पर उसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पूरा मामला कस्टम विभाग को सौंप दिया गया।

बताया जा रहा है कि महिला के पास दो हजार रुपये के 20 नोट व पांच सौ के 570 नोट सहित कुल तीन लाख पच्चीस हजार रूपये भारतीय मुद्रा बरामद हुई। जांच टीम ने जब ​महिला से पैसों के संबंध में जरूरी कागजात दिखाने के लिए कहा ​तो वह इस संबंध में कोई कागज नहीं दिखा सकी। जिसके बाद उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

एसएसबी सहायक सेनानायक गौरव कुमार सिंह के मुताबिक एसएसबी 50वीं वाहिनी की इंटरेक्शन टीम बढनी सीमा से होकर नेपाल तथा नेपाल से भारत की तरफ आने वाले लोगों की सामान्य जांच कर रही थी। इसी बीच एक महिला भारत से नेपाल की तरफ जा रही थी रोकर उसके सामानों की तलाशी ली गई तो उसके पास से यह नकदी मिली। एसएसबी जवानों द्वारा पूछताछ करने पर उस महिला ने अपना नाम शांति पत्नी कृष्णा निवासी थाती वार्ड नं.3 वाणगंगा, थाना पिपरा जिला कपिलवस्तु नेपाल बताया। उसके पास से जयपुर राजस्थान के पते का आधार कार्ड भी मिला। पूछताछ में पकड़ी गई महिला ने बताया कि उसके पति राजस्थान के जयपुर में नौकरी करते हैं और उन्होंने ही इन पैसों को उसे दिया है। इस कार्रवाई में एसएसबी की महिला कांस्टेबल ललिता, विजय कुमार, श्याम सुंदर, प्रीतम जगदाले आदि शामिल रहे।

Bhartiya Samachar

भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -