HomeMiscellaneousऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों द्वाराअजिंक्य रहाणे की तारीफ पर बोले सुनील गावस्कर, कहा -...

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों द्वाराअजिंक्य रहाणे की तारीफ पर बोले सुनील गावस्कर, कहा – यह देखकर खुशी हुई

- Advertisement -

पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा कि उन्हें यह देखकर खुशी हुई कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ियों ने कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे की नेतृत्व क्षमता की प्रशंसा की. ग़ौरतलब है कि विराट कोहली की अनुपस्थिति में टीम इंडिया ने रहाणे की अगुवाई में भारत ने दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में आठ विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज बराबर की.

गावस्कर ने एक निजी चैनल से कहा, ‘‘जिस तरह से रहाणे टीम का नेतृत्व कर रहे थे उसके लिये उनकी जो प्रशंसा हो रही थी उसको समझने के लिये आपको ऑस्ट्रेलियाई कमेंट्री बॉक्स के आसपास होना चाहिए. इनमें कुछ ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज भी शामिल थे जो कमेंट्री बॉक्स में थे. ’’ उन्होंने कहा कि इसलिए यह देखकर खुशी हुई कि वे लोग उनकी नेतृत्व क्षमता के लिए तारीफ कर रहे हैं. इनमें रिकी पॉन्टिंग, एडम गिलक्रिस्ट, माइक हस्सी, शेन वॉर्न जैसे दिग्गज शामिल थे जो रहाणे की कप्तानी की प्रशंसा कर रहे थे.

गावस्कर ने हालांकि स्पष्ट किया कि विराट कोहली टेस्ट कप्तान हैं और उनके पैटरनिटी लीव से लौटने के बाद उन्हें ही यह जिम्मेदारी संभालनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘रहाणे कार्यवाहक कप्तान हैं. एक कार्यवाहक कप्तान या एक कार्यवाहक बल्लेबाज या नयी गेंद का गेंदबाज या ऑफ स्पिनर आप तब अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं और जब मुख्य खिलाड़ी की वापसी होती है तो आपको उसके लिए जगह खाली करनी होती है.’’

गावस्कर से पूछा गया कि क्या अब ऑस्ट्रेलियाई टीम पर दबाव होगा, उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर. वे इस तरह की स्थिति के आदी नहीं हैं. जब भी वे पहला टेस्ट जीत लेते हैं तब सीरीज जीत जाते हैं. कुछ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर 4-0 की बात कर रहे थे. अब आप जान गये हैं कि यह कैसी टीम है. यह ऐसी टीम नहीं है जो आपको खुद पर हावी होने का मौका देती है.”

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -