उत्तर प्रदेश : भ्रष्टाचार को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ सख्त, कड़ी कार्रवाई के निर्देश

Must Read
Bhartiya Samachar
Bhartiya Samachar
भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ कड़ा रुख अपना रहे हैं. सीएम योगी ने सख्त हिदायत दी है कि भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. योगी ने गुरुवार को भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मियों के खिलाफ की जा रही कार्यवाही में और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिये हैं.

अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद इस साल 31 जुलाई तक यूपी में भ्रष्टाचार निवारण संगठन द्वारा रिश्वत लेते हुए 18 लोक कर्मचारियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि इस अवधि में कुल 150 अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार में लिप्तता के संबंध में कार्यवाही की गई है, जिसमें 33 कर्मी पुलिस विभाग और 117 कर्मी अन्य विभागों के हैं.

गृह विभाग द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक जिन 150 कर्मियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है, उनमें 14 कर्मियों के विरूद्ध खुली जांच, 12 कर्मियों के खिलाफ अभियोग पंजीकरण, आठ के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही, 26 के विरूद्ध जांच/स्थानान्तरण करने और 90 के विरूद्ध आरोप-पत्र प्रेषित किये जाने की सिफारिश की गई है.

Bhartiya Samachar

भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -