सुशांत आत्महत्या मामला : अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) बयान दर्ज कराने पुलिस थाने पहुंची

Must Read
Bhartiya Samachar
Bhartiya Samachar
भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) अपने दोस्त और अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput)की आत्महत्या के मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए बृहस्पतिवार को यहां बांद्रा पुलिस थाने (Bandra Police Station) पहुंची.एक अधिकारी ने बताया कि मामले में जांच अधिकारी ने रिया चक्रवर्ती को पुलिस थाने बुलाया था.

उन्होंने बताया कि वह सुबह करीब साढ़े 11 बजे पुलिस थाने पहुंचीं.पुलिस ने बुधवार को बॉलीवुड कास्टिंग निर्देशक मुकेश छाबड़ा का बयान दर्ज किया था जो राजपूत के करीबी थे.पुलिस राजपूत के अवसादग्रस्त होने के पीछे की वजहों की समझने की कोशिश कर रही है.अभी तक पुलिस ने राजपूत के परिवार के सदस्यों समेत 10 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए हैं. एक सूत्र ने कहा, ‘‘सभी मामलों में यह एक प्रक्रिया होती है. सूत्र ने बताया कि पुलिस कुछ प्रोडक्शन हाउस के लोगों को भी पूछताछ के लिए बुला सकती है.


गौरतलब है कि राजपूत ने 14 जून को बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में आत्महत्या कर ली थी.उनके पिता के के सिंह ने पुलिस को बताया कि वह और परिवार के अन्य सदस्य राजपूत के अवसाद के पीछे की वजह नहीं जानते. इससे पहले महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देखमुख (Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh) ने कहा था कि मुंबई पुलिस ‘‘पेशेवर प्रतिद्वंद्विता’’ के पहलू से भी जांच करेगी जिसे इस आत्महत्या की कथित वजह बताया जा रहा है.

इस दौरान, आज सुशांत की अस्थियां पटना के एनआइटी गंगा घाट पर व‍िसर्जित कर दी गयी हैं. दोपहर को सुशांत के पिता केके सिंह और बहनों ने मिलकर यह रस्‍म पूरी की। अभिनेता के पिता ही उनकी अस्थियों का कलश लेकर मुंबई से पटना लौटे थे. ये पूरे परिवार के लिए भावुक कर देने वाला क्षण था. पूरा परिवार नाव में सवार होकर नदी के बीच पहुंचा और अस्थियां गंगा में प्रवाहित कर दी गयी. अभिनेता की बड़ी बहन के पति भी इस दौरान मौजूद थे.

बता दें कि इसी घाट पर सुशांत की मां की भी अस्थियां विसर्जित की गईं थीं.सुशांत का श्राद्धकर्म राजीवनगर स्थित आवास पर ही होगा. स्‍वजनों के मुताबिक, पूर्णिया स्थित पैतृक गांव के लोगों व नाते-रिश्‍तेदारों के आने के बाद श्राद्धकर्म संपन्‍न होगा. ख़बरों के अनुसार, अभिनेता की मौत के बाद से ही उनके पिता की तबियत खराब है.

Bhartiya Samachar

भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -