इकाना बना अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, सीएम योगी ने बदला नाम

Must Read
Bhartiya Samachar
Bhartiya Samachar
भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए लखनऊ स्थित इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदल दिया है। योगी सरकार ने यह निर्णय भारत-वेस्टइंडीज टी-20 मैच से एक दिन पहले लिया। योगी सरकार के फैसले के बाद अब लखनऊ का  इकाना अंतरराष्ट्रीय  क्रिकेट स्टेडियम अब भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के तौर पर जाना जाएगा।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज टी-20 श्रृंखला का दूसरा मैच खेला जाना है। मैच से पहले ही योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली सरकार ने इस स्टेडियम का नाम बदल दिया। स्टेडियम के इस नए नाम को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने भी अपनी अनुमति दी है।

गौरतलब है कि योगी के गृह जनपद गोरखपुर में भी कुछ ऐसे मुहल्ले हैं जिनका नाम उन्होंने संसद सदस्य रहते जरूर बदला,लेकिन आज भी उन मुहल्लों को उसी नाम से जान पहचान है। जैसे की अली नगर का पुराना नाम आर्य नगर था,जो बाद में अली नगर हुआ। इसको बदल कर योगी ने पुनः आर्य नगर किया। मियां बाजार का पुराना नाम माया बाजार रहा,पुनः इसको माया बाजार और उर्दू बाजार का पुराना नाम हिन्दी बाजार रहा तो इसको भी संसद सदस्य रहते उन्होंने हिन्दी बाजार किया।  योगी आदित्यनाथ ने नाम तो बदला ,लेकिन अभी इन मुहल्लों को उसी नाम से जाना जाता है।अभी जाफ़रा बाजार का भी नाम बदलना बाकी है।

(शिवरतन कुमार गुप्ता)

Bhartiya Samachar

भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -