महाराष्ट्र : उद्धव सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे पर रेप का आरोप, महिला सिंगर ने बताया जान को खतरा

Must Read
Bhartiya Samachar
Bhartiya Samachar
भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

उद्धव ठाकरे सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे पर एक महिला सिंगर ने गंभीर आरोप लगाए हैं. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता धनंजय मुंडे पर सिंगर ने बलात्कार और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए दर्ज शिकायत की फोटो ट्वीट की. सिंगर ने महाराष्ट्र पुलिस पर उनके मामले को गंभीरता से न लेने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने अपने ट्वीट में मुंबई पुलिस, एनसीपी प्रमुख शरद पवार और उनकी बेटी सुप्रिया सुले, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए ओशिवारा पुलिस स्टेशन के अधिकारियों पर मुंडे के खिलाफ उनकी शिकायत स्वीकार नहीं करने का आरोप लगाया है. सिंगर ने दावा किया है कि उनकी जान को खतरा है और अपने लिए मदद भी मांगी है.

सिंगर ने इस बारे में मुंबई पुलिस कमिश्वर परमबीर सिंह को भी पत्र लिखा है और शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता का कहना है कि मामले में कोई भी एक्शन नहीं लिया गया है. लोकमत की रिपोर्ट के मुताबिक ओशिवारा पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने कहा कि एक महिला ने मामला दर्ज कराया है. हालांकि पीड़िता का कहना है कि पुलिस ने उनका मामला नहीं दर्ज किया है. खबरों के मुताबिक 10 जनवरी को इस बारे में शिकायत दर्ज कराई गई थी और 11 जनवरी को मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

महिला सिंगर की शिकायत के मुताबिक धनंजय मुंडे सिंगर के जीजा हैं, जिन पर महिला सिंगर ने शादी करने के बहाने यौन शोषण और बलात्कार करने का आरोप लगाया है. महिला सिंगर ने लिखा है कि वो पहली बार 1997 में मध्य प्रदेश के इंदौर में अपने घर पर धनंजय मुंडे से मिली थीं. वो तब लगभग 16-17 साल की थी. शिकायत के मुताबिक धनंजय मुंडे ने 1998 में महिला सिंगर की बहन से शादी की थी.

Bhartiya Samachar

भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -