Bihar Assembly Elections 2020 : मुजफ्फरपुर में चुनावी मंच से गिरे पप्पू यादव, टूटा हाथ-Watch Video

Must Read

मुजफ्फरपुर के मिनापुर विधानसभा क्षेत्र में जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव की प्रचार रैली में मंच गिरने से उनका हाथ टूट गया. हादसा उस समय हुआ जबपप्पू यादव मुजफ्फरपुर के मिनापुर विधानसभा क्षेत्र में लोगों को संबोधित कर रहे थे.

मिली जानकरी के मुताबिक़ जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव की प्रचार रैली के लिए मंच और टेंट लगाया गया था. लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण मच टूट गया और सभी लोग एक-दूसरे पर गिर गए. इस हादसे में पूर्व सांसद का हाथ टूट गया. कई कार्यकर्ताओं को चोट आई हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में पप्पू यादव के हाथ में काफी चोट आयी है दर्द से परेशान पप्पु को आनन-फानन में तत्काल हेलीकॉप्टर से पटना ले जाया गया है.


आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन (पीडीए) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. इस गठबंधन में शामिल सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इंडिया (एसडीपीआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम के फैजी, आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद हैं.

पप्पू यादव ने वादा किया कि अगर वह मुख्यमंत्री बनते हैं तो बिहार से पलायन रूकेगा और ऐसा नहीं हुआ तो वे इस्तीफा दे देंगे. उन्होंने लालू प्रसाद और नीतीश कुमार पर परोक्ष निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि पिछले 30 सालों में दोनों ने बिहार के किसानों की जिंदगी बर्बाद कर दी और बाजार समिति खत्म कर दी गयी. उन्होंने दावा किया कि भाजपा नीतीश कुमार को और नीतीश कुमार भाजपा को हराने में लगे हैं.

Arunesh Yadav

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -