प्रियंका का योगी सरकार वार, कहा- झूठे प्रचार से अलग है कोरोना से निपटने की जमीनी स्थिति

Must Read
Bhartiya Samachar
Bhartiya Samachar
भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी  ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका ने बुधवार को दावा किया कि प्रदेश में कोरोना वायरस से निपटने से जुड़ी जमीनी स्थिति सरकार के झूठे प्रचार से अलग है. उन्होंने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में कोरोना वार्ड की स्थिति से संबंधित खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया कि, ‘उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र के मेडिकल कालेज के कोरोना वार्ड की हालत देखकर आपको पता लग जाएगा कि उप्र सरकार के झूठे प्रचार से जमीनी हकीकत कितनी जुदा है.’

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने कहा कि, ‘मेडिकल कालेज के कोविड वार्ड में नाले का पानी भरा है. मरीज परेशान हैं और पानी निकालने की कोई व्यवस्था नहीं है.’ उन्होंने यह दावा भी किया कि, ‘आज गोरखपुर से ही कोरोना संक्रमित मरीज के शव ले जाने के लिए 16 घंटे तक एम्बुलेंस न भेजे जाने की भी खबर भी आई थी’

हाल ही में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में हर शनिवार और रविवार को लॉकडाउन की घोषणा को ‘वीकेंड बेबी पैक’ बताया था. उन्होंने कहा था कि, ‘लॉकडाउन के वीकेंड ‘बेबी पैक’ का तर्क अब तक किसी को समझ नहीं आया. अपनी असफलता छिपाने के लिए खिलवाड़ जारी है’. प्रियंका ने तंज कसते हुए कहा था कि, ‘मर्ज बढ़ता गया ज्यों ज्यों दवा की’

Bhartiya Samachar

भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -