Sushant Singh Rajput Suicide Case: गृह मंत्री अमित शाह ने CBI जांच की मांग वाली चिट्ठी कार्रवाई के लिए आगे बढ़ाई

Must Read
Bhartiya Samachar
Bhartiya Samachar
भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस (Sushant Singh Rajput Suicide Case) में नया मोड़ आ गया है. लगातार उठ रही सीबीआई जांच की मांग के बीच अब गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने खुद इस मामले में दखल दिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमित शाह ने सीबीआई जांच की मांग वाली चिट्ठी को कार्रवाई के लिए आगे बढ़ा दिया है. यह जानकारी पूर्व सांसद पप्पू यादव ने दी है.

पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने ट्वीट कर लिखा, ‘बिहार के गौरव फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput)  जी की संदिग्ध मृत्यु की सीबीआई जांच (cbi inquiry) के लिए केंद्रीय मंत्री जी को पत्र लिख आग्रह किया था. उन्होंने कार्रवाई के लिए पत्र अग्रसारित कर दिया है’. पप्पू यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर गृह मंत्री को भेजे पत्र की कॉपी भी शेयर की है.
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में लगातार सीबीआई जांच की मांग उठ रही है. भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (BJP MP Subramanian Swamy) ने इस मामले को लेकर सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को पत्र लिखा है.

स्वामी ने पीएम को लिखे पत्र में कहा- मेरे एसोशिएट इन लॉ ईशकरण भंडारी ने सुशांत सिंह राजपूत की कथित सुसाइड पर कुछ रिसर्च की है. हालांकि पुलिस एफआईआर दर्ज़ करने के बाद अभी भी मामले की जांच कर रही है, मैंने मुंबई में स्थित अपने सूत्रों से सुना है कि इस मामले में बॉलीवुड के कई बड़े नाम, जिनके दुबई के डॉन से संबंध हैं, इसे पुलिस जांच के ज़रिए कवर-अप करना चाहते हैं, ताकि इसे अपनी मर्ज़ी से की गयी ख़ुदकुशी साबित किया जा सके.

चूंकि महाराष्ट्र सरकार के पास ऐसे कई बड़ी लोगों की राय हैं, जिनसे यह साबित हो जाए कि मिस्टर राजपूत ने ख़ुदकुशी की है. इसलिए जनता के भरोसे के लिए मैं यह मांग करता हूं कि मुंबई पुलिस इसकी निष्पक्ष जांच करे. इसलिए इस देश के मुखिया होने के नाते और मासूम लोगों के लिए आपके झुकाव को देखते हुए, मैं आपसे गुज़ारिश करता हूं कि आप महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को सीधे या राज्यपाल के ज़रिए सीबीआई जांच के लिए सहमत कर सकते हैं.

Bhartiya Samachar

भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -