माता वैष्णोदेवी के भक्तों के लिए ख़ुश खबरी, जल्द शुरू होगी दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

Must Read

देश में कोरोना वायरस के कारण मार्च में रेल सेवाएं बाधित हो गई थीं, जिन्हें अब धीरे-धीरे बहाल किया जा रहा है. अनलॉक 5.0 (Unlock 5.0) में जहां तमाम आर्थिक गतिविधियां सामान्य हो रही हैं, वहीं भारतीय रेल सेवा भी धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है. विशेष रेलगाड़ियों के साथ-साथ भारतीय रेल (Indian Railways)ने धार्मिक स्थलों से जुड़ी अपने रेल सेवा भी बहाल करने का फैसला किया है. इस कड़ी में इंडियन रेलवे माता वैष्णोदेवी (Mata Vaishno Devi) के लिए दिल्ली-कटरा वंदे भारत ट्रेन (Delhi-Katra Vande Bharat Express) सर्विस जल्द ही शुरू करने जा रहा है.

केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह (Union Minister Jitendra Singh) ने बताया कि दिल्ली से कटरा जाने वाली वंदे भारत ट्रेन सेवा जल्द बहाल की जाएगी. उन्होंने कहा कि नवरात्रि से पहले जम्मू-कश्मीर में कटरा के लिए ट्रेन सेवा बहाल करने पर रेल मंत्री पीयूष गोयल के साथ चर्चा की गई.

केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट करके बताया कि, ‘रेल मंत्री पीयूष गोयल से दिल्ली-कटरा (वैष्णो देवी) वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा बहाल करने को लेकर चर्चा की. नवरात्रि में पवित्र स्थल जाने की योजना बना रहे देशभर के श्रद्धालुओं के लिए यह जानकारी आश्वस्त करने वाली होगी.’कार्मिक राज्य मंत्री सिंह जम्मू-कश्मीर की ऊधमपुर सीट से लोकसभा सांसद हैं.

बता दें कि पिछले साल अक्टूबर के महीने में ही माता वैष्णोदेवी के लिए दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सर्विस शुरू की गई थी. 3 अक्टूबर, 2019 को गृह मंत्री अमित शाह ने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी.

वंदे भारत एक्स्प्रेस ट्रेन हाई स्पीड ट्रेन है और इससे दिल्ली और कटरा के बीच की दूरी 12 घंटे से कम होकर 8 घंटे रह गई है. नई दिल्ली और श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा के बीच चेयर कार (सीसी) का न्यूनतम किराया 1630 रुपये है, जबकि एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 3015 रुपये है.

यह ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह 6 बजे रवाना होकर दोपहर दो बजे कटरा पहुंचती है. फिर कटरा से यह ट्रेन दोपहर 3 बजे रवाना होकर रात 11 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचती है. इंडियन रेलवे (Indian Railways) त्योहारी सीजन को देखते हुए 39 नई वाताकुलित ट्रेन (AC Train) चलाने का फैसला किया है. ये ट्रेन अलग-अलग ज़ोन में चलाई जाएंगी.

Arunesh Yadav

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -