बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी कोरोना से संक्रमित हुए

Must Read
Bhartiya Samachar
Bhartiya Samachar
भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

बिहार के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद उन्हें पटना एम्स में भर्ती करवाया गया है. सुशील मोदी ने खुद कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ट्वीट करके यह जानकारी दी है.

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट करके बताया, ‘कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी मापदंड पूरी तरह से सामान्य हैं. फेफड़ों का सीटी स्कैन भी सामान्य है. अभी बेहतर निगरानी के लिए पटना एम्स में भर्ती हूं. जल्द ही चुनाव प्रचार के लिए वापस लौटकर आऊंगा.’

इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सैयद शाहनवाज हुसैन का बुधवार को कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आया. हुसैन आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्टार प्रचारक हैं. उन्होंने ट्विटर के माध्यम से टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आने की जानकारी साझा की. हुसैन भाजपा का मुस्लिम चेहरा हैं. वह बुधवार को अररिया जिले के मुस्लिम बहुल फारबिसगंज में चुनाव प्रचार में शामिल हुए थे.

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में बिहार में कोविड-19 के कारण दो कैबिनेट मंत्री और आईजी रैंक के अधिकारी की मृत्यु हो गई थी. वहीं बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि कोविड-19 से 1.96 लाख मरीज ठीक हुए हैं. इनमें से पिछले 24 घंटों में विभिन्न अस्पतालों और होम क्वारंटाइन केंद्र से 1,319 मरीजों को छुट्टी दी गई है. राज्य में रिकवरी दर 94 प्रतिशत है और बिहार में इस समय सक्रिय मामले 11,010 हैं.

 

 

Bhartiya Samachar

भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -