राफेल नडाल रिकॉर्ड 13वीं बार बने फ्रेंच ओपन चैंपियन, नोवाक जोकोविच को सीधे सेटों में हराया

Must Read

राफेल नडाल ने रविवार को सर्बिया के नोवाक जोकोविच के ख़िलाफ़ जीत दर्ज कर 13वां फ्रेंच ओपन खिताब अपने नाम किया. नडाल ने रोलां गैरों में जोकोविच को एकतरफा 6-0, 6-2, 7-5 से एकतरफा मात देते हुए अपना कुल 20वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता.

पुरुष वर्ग में राफेल नडाल ने ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में उन्होंने रोजर फेडरर की बराबरी कर ली है. दोनों के नाम 20-20 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं. जोकोविच को इस साल पहली हार मिली है. अमेरिका ओपन में वो बाहर हो गए थे लेकिन उसका कारण लाइन जज को गेंद मारना था जिसके कारण जोकोविच को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया था. वह अपना 18वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने से चूक गए.

राफेल नडाल सबसे अधिक बार फ्रेंच ओपन जीतने वाले खिलाड़ी हैं. साल 2020 में उन्होंने 13वीं बार यह खिताब अपने नाम किया है. दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को सीधे सेट में हरा दिया. फाइनल मुकाबले को एकतरफा बनाते हुए उन्होंने जोकोविच को 6-0, 6-2, 7-5 से हराया. बता दें कि नोवाक जोकोविच को पहली बार किसी खिलाड़ी ने इस साल हराया है. अमेरिकन ओपन में उन्हें लाइनमैन को गलती से बॉल मारने के कारण मैच से बाहर कर दिया गया था.

Arunesh Yadav

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -