डेबिट कार्ड और ऑनलाइन रेलटिकट पर नहीं लगेगा सर्विस टैक्स, सरकार ने दी किसानों को राहत

Must Read
Bhartiya Samachar
Bhartiya Samachar
भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

नई दिल्ली। नोटबंदी पर आये दिन सरकार की तरफ से नए नए ऐलान किये जा रहें हैं। बुधवार को वित्त सचिव शशिकांत दास ने किसानों को राहत देते हुए नई घोषणाएं की है।

किसानों को नोटबंदी की मार से बचाने के लिए अब रिजर्व बैंक के जरिये जिला सहकारी बैंकों को कैश उपलब्ध कराया जायेगा।

जिला सहकारी बैंकों को रिजर्व बैंक से २१ हजार करोड़ रुपये भी मिलेंगे।

सरकार के इस कदम से रवि के सीजन में किसानों को कैश की कमी की समस्या से नही जूझना होगा।

नाबार्ड के जरिये किसानों के लिए अलग से फंड की व्यस्था की जाएगी।

इसके पहले सरकार ने किसांनों को बीज खरीदने के लिए पुराने नोटों के इस्तेमाल की इजाजत दी थी।

किसानों के साथ साथ आम लोगों को भी राहत दी गयी है। शशिकांत दास ने कहा की अब पेटीएम जैसे ई-वालेट में बीस हजार रुपये तक जमा कराये जा सकेंगे। वहीँ ३१ दिसंबर तक डेबिट कार्ड और ऑनलाइन रेलटिकट पर सर्विस टैक्स भी नहीं लगाया जायेगा। इसके अलावां रूपे कार्ड का स्विचिंग चार्ज भी समाप्त कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया की पोस्ट ऑफिसेस में ५०० और २००० के नए नोट पहुँच गए हैं।
 
इस मौके पर दास ने कहा की फाइनांस मिनिस्ट्री ने यूपीआई एप मे नए फीचर भी सामिल किये हैं। अब यूपीआई के जरिये अकाउंट में पैसा मंगाया जा  सकता है। २०बैंकों ने यह सुविधा शुरू भी कर दी है लेकिन अभी यूपीआई के जरिये सिर्फ ५० हजार तक का ही लेन देन हो सकता है ।
 

Bhartiya Samachar

भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -