जर्मनी की बेयर्न म्यूनिख टीम के लेवांडोवस्की बने यूरोपियन फुटबॉलर ऑफ द ईयर-2020

Must Read

जर्मनी के फुटबाल क्लब बायर्न म्यूनिख के खिलाड़ी रोबर्ट लेवांडोव्स्की को यूईएफए का 2019-20 का साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुना गया है. लेवांडोव्स्की ने कहा, “यह शानदार एहसास है. मैं टीम के साथियों और जिनके मार्गदर्शन में मैं खेला उनका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. साथ ही मैं अपने परिवार का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं.”

लेवांडोव्स्की ने इस सीजन 47 मैचों में 55 गोल किए हैं. इस सीजन वह सिर्फ पांच मैच ही खेले और जर्मन लीग में सबसे ज्यादा 34 गोल करने वाले खिलाड़ी रहे. चैम्पियंस लीग में उन्होंने 15 और डीएफबी कप में उन्होंने छह गोल किए. साथ ही उन्होंने 10 गोलों में एसिस्ट किए.

वहीं उनकी टीम के गोलकीपर मैनयुएल नेयुर को साल का सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर चुना गया है. जोशुआ किमिच को सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर जबकि डी ब्रूयने को सर्वश्रेष्ठ मिडफील्डर चुना गया है. बायर्न के कोच हेंस डिएटर फ्लिक को साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष कोच का अवार्ड मिला है. वहीं महिला वर्ग में पेरनिले हार्डर को साल की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी चुना गया है.

कोविड-19 के कारण 2019-20 सीजन देरी से खत्म हुआ और इसलिए अवार्ड समारोह स्विट्जरलैंड में आयोजित किया गया.

Arunesh Yadav

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -