2016 शीतकालीन सत्र का प्रदर्शन पिछले 15 साल में रहा सबसे ख़राब

Must Read
Bhartiya Samachar
Bhartiya Samachar
भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र के खत्म होने से ठीक एक दिन पहले एलके आडवाणी ने जिस बात की आशंका जताई थी, आखिर में वह सच निकली। पूरा सत्र नोटबंदी पर शोरशराबे और खींचतान के चलते हंगामे की भेंट चढ़ गया। इसी के साथ यह सेशन 15 सालों में कामकाज के लिहाज से सबसे खराब प्रदर्शन वाला सत्र  बन गया है। लोकसभा में लगभग 85 फीसदी समय बर्बाद हुआ, वहीं राज्यसभा में 80 फीसदी वक्त जाया हुआ। इससे पहले 2G स्पेक्ट्रम को लेकर 2010 में भी शीतकालीन सत्र पूरी तरह धुल गया था, लेकिन उसका प्रदर्शन हालिया सत्र से कुछ बेहतर था।

हंगामे के चलते सरकार का अहम बिल जीएसटी सदन में नहीं आ पाया। चर्चा है कि सरकार जनवरी में विशेष सत्र बुलाकर इसे पास करा सकती है। मौजूदा सत्र में सदन की 21 बैठकों में जहां लोकसभा में 19 घंटे काम हुआ, वहीं राज्य सभा में 22 घंटे काम हुआ। लोकसभा में व्यवधान के चलते 91 घंटे 59 मिनट का समय बर्बाद हुआ, तो वहीं राज्यसभा में 86 घंटों का वक्त खराब हुआ।

वक्त की बर्बादी को लेकर लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन और राज्यसभा में सभापति हामिद अंसारी दोनों ने अफसोस जाहिर किया है । सुमित्रा महाजन ने सदन के कामकाज पर असंतोष जाहिर करते हुए कहा, ‘सेशन में व्यवधान के चलते जो समय नष्ट हुआ, वह हम सभी के लिए खास तौर पर मेरे लिए अच्छी बात नहीं है। इससे जनता में छवि धूमिल होती है।’ उन्होंने उम्मीद जताई कि नए साल में सभी दल और सदस्य मतभेद को भुलाकर सदन की कार्यवाही को सुचारु रूप से चलाने में योगदान देंगे।

शीतकालीन सत्र की शुरुआत से ही विपक्ष ने नोटबंदी को लेकर सदन में खूब हंगामा किया। राज्यसभा में नोटबंदी पर बहस शुरू भी हुई, लेकिन बाद में प्रधानमंत्री के मौजूद रहने की मांग के चलते वह भी पूरी नहीं हो पाई। सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद विपक्ष अपने रुख पर अड़ा रहा। आखिर में नोटबंदी के अलावा केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू के कथित भ्रष्टाचार का मामला भी विपक्ष ने दोनों सदनों में उठाया, वहीं सरकार ने अगुस्टा के सहारे विपक्ष पर निशाना साधा।

Bhartiya Samachar

भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -