लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा-‘छोटे भाई टोटल कन्यूजिया गए हैं’

Must Read
Bhartiya Samachar
Bhartiya Samachar
भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus ) महामारी के प्रवासी मज़दूरों को लेकर जमकर राजनीति हो रही है. दूसरे राज्यों में फंसे बिहार के लोगों को वापस लाने में नाकाम साबित हो रही नीतीश सरकार पर विपक्ष हमलवार है. लेकिन इन सब के बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ( Lalu Prasad Yadav) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर अपने अंदाज में निशाना साधा है. लालू के मुताबिक, नीतीश असमंजस में हैं.

दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को ट्रेन से उनके गृहराज्य भेजने की अनुमति दिए जाने के बाद लालू प्रसाद के ट्विटर हैंडल पर शुक्रवार को लिखा गया, “तालाबंदी 2. 0 शुरू होने पर आज से 16 रोज पहले ही विपक्ष ने सरकार से ट्रेन चलाने की मांग थी, लेकिन छोटे भाई ‘टोटल कन्यूजिया’ गए हैं. ना वेंटिलेटर, ना बस, ना रेल, उनका बेमल जोड़तोड़ का रेलमपेल.”

वैसे यह कोई पहला मौक़ा नहीं है लालू ने गुरुवार को भी कबीर के एक दोहे के जरिए नीतीश पर निशाना साध था. चारा घोटाले के कई मामले में सजा काट रहे लालू फिलहाल खराब स्वास्थ्य के कारण रांची के रिम्स में भर्ती हैं. लालू के साथ-साथ  तेजस्वी यादव भी देश एक अन्य हिस्सों में  फंसे मजदूरों को वापस लाने को लेकर नीतीश सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं.

Bhartiya Samachar

भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -